Top Sad Status In Hindi - Sad Mood Life Status - Hindi Status For FB And Whatsapp 2018

Hindi Status For FB And Whatsapp 2018

New Top हिंदी स्टेटस , त्योहारों के मैसेज हिंदी भाषा में
,Attitude status ,Love Status And Best
Sad Status Collections ,For Status Lovers

Thursday 5 April 2018

Top Sad Status In Hindi - Sad Mood Life Status

Use Sad Status New  - If Someone Hurt You In Love ! You Are Feeling Very Sad And IF Your Love Not Response For Better Life And Love, To Show Our Love With Sadness Check New Status For Sad Life And post This Status In Facebook And Whats app For Your Friends And Girl Friends. I Show This Highly Recommended Status For You . I Hope You Like My Sad Status And Share This With Friends , Unlimited Status 
Sad हिंदी Status



बताओ तो कैसे निकलता है जनाज़ा उनका,
वो लोग जो अन्दर से मर जाते है !!

वादो से बंधी जंजीर थी जो
तोड दी मैँने,
अब से जल्दी सोया करेँगेँ मोहब्बत छोड दी मैँने..

मुकर जाने का कातिल ने निराला ढंग निकाला है,
हरेक से पूछता है की उसको किसने मार डाला है !!

आज रास्ते में कुछ प्यार भरे पन्ने टुकड़ो में मिले,
शायद फिर किसी गरीब की मोहब्बत का तमाशा हो गया !!

उनकी नज़रो में फर्क अब भी नही है,
पहले मुड़ के देखते थे और अब देख के मुड़ जाते है !!

किस कदर मोहब्बत का जूनून इस दीवाने में हे,
कल ही जमानत हुई थी आज फिर थाने में है ||

अलग बात है कि वो,
मुझे हासिल नहीं है।
मगर उसके सिवा कोई,
मेरे प्यार के काबिल नहीं है।

बहुत प्यार आता था उस पर जब वो रोते हुए कहती थी......
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गये तो


राज ज़ाहिर ना होने दो तो एक बात कहूँ..
मैं धीरे- धीरे तेरे बिन मर जाऊँगा..

* बहुत याद आती है ......
�वो� दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये..!!!!

हम जैसे बरबाद दिलों का जीना क्या मरना क्या
आज तेरी महेफिल से उठे है कल दुनिया से उठ जायेंगे !!

अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का,
रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है

है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको.

ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता..!!

खो जाओ मुझ में तो मालूम हो कि दर्द क्या है?
ये वो किस्सा है जो जुबान से बयाँ नही होता!

नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है ।

उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..!!

कुछ कदमों के फासले थे, हम दोनों के दरमीयान,
उन्हें जमाने ने रोक़ लिया, और हमने अपने आपको..!!

तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी..
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ ..!!

तुमसे बिछड़े तो मालुम हुवा की मौत भी कोई चीज़ हे,
ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी..मेहफिल में गुजार आये ।

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते !!

Hindi Sad Life Status


मुझे गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर,
वो अपनी शोहरत मे हमे भूल गया !


बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी,
आज ज़रा वक़्त पर आना 'मेहमान-ए-ख़ास' हो तुम..!!


उन लम्हों की यादें ज़रा संभाल के रखना..
जो हमने साथ बिताये थे.. क्यों की..
हम याद तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं !


फिर नहीं बसते वो दिल जो, एक बार उजड़ जाते है,
कब्रें जितनी भी सजा लो पर..
कोई ज़िंदा नहीं होता ..


तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे,
वरना कोई नहीं था, तुजसे ज्यादा करीब मेरे..।


बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‬‎और
हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं‬..!!


कौन कहता है की सिर्फ ‪चोट‬ ही ‪दर्द‬ देता है
असली दर्द मुझे तब होता है
जब तू ‪ online‬ आके भी ‪reply‬ नहीं देती


प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोयें भी हम..


मालुम था कुछ नहीं होगा हासिल लेकिन..
वो इश्क ही क्या जिसमें खुद को ना गँवाया जाए..!!


मैं अक्सर अपने दिल के जज़्बात लिख देती हूँ उन पे..
तू मेरे अशकों के गिरने से पहले पढ़ लेना..


बिना कुछ कहे बिना कुछ सुने बस रूठ के चल दिए..
ये जानते हुए कि हमें मनाना नहीं आता..


कुछ तो है तेरा मुझ में.... कहीं फुर्सत मिले....
तो आके ढूंढ लेना कभी..काश हम भी सुन पाते-----
-----सुना है-------
तेरी धड़कनें मेरा नाम लेती है .


वो रूह में उतर जाये तो पा ले मुझको...
इश्क़ के सौदे मैं जिस्म नहीं तौले जाते..!!


तेरे दिल में मेरे लिये एक कोना भी हो ग़र,
मेरी सांसों के लिये बस इतना ही काफी है..!


तेरे गुरूर को देख के तेरी तमन्ना भी छोड़ दी हमने,
ज़रा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुझे हमारी तरह..


जिनमें खो कर हम ख़ुद को भी भूल गए हैं
क्या हमको भी उन आँखों ने ढूँडा होगा..


सच ही कहा था किसी ने तनहा जीना सीख..
मोहब्बत कितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ जाती है..


क्यूँ तेरा ख़्वाब पकड़ के जीना चाहे मन ,
क्या इश्क़ में कोई और ज़मानत बाक़ी है।।


रुक जाती है नजर एक हद के बाद,
दिल करता है जहाँ तुम हो वहाँ तक देखूँ..


इक दिन भी तुझसे गुफ्तगूं न हो तो टूटने लगता हूँ मैं,
एक अरसा गुज़रा है तेरी बातों का नशा करते हुए..!!


जरा सा फ़ासला जानबूझ कर रखती हूँ,,,
तुझमे घुल जाऊँ तो मुझमे मेरा क्या रहेगा !!

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.