New Top FB Status in Hindi - Hindi Status For FB And Whatsapp 2018

Hindi Status For FB And Whatsapp 2018

New Top हिंदी स्टेटस , त्योहारों के मैसेज हिंदी भाषा में
,Attitude status ,Love Status And Best
Sad Status Collections ,For Status Lovers

Thursday 5 April 2018

New Top FB Status in Hindi

हिंदी स्टेटस For Facebook - Top Best Hindi Status Lines With Pics And Most Awesome Status For Your Daily Posts In Facebook. This Blog Provided Only Status For Our Loving Status Fans . You Are Using My All Status In Social Media For Free Of cost , IF You Love My Work . Please Share My Blog In Social Media For Growing My All Posts . Thanks For Visiting MY Blog And Enjoy My All New Free Statuses AND SAVE WEBSITE IN Browser

Top NEW Status in HINDI - 


Top Hindi Status


दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !!

मेरे बारे में इतना मत सोचना ,
दिल में आता हूँ , समझ में नही ।

जी करता है मुफ्त में ही उसे अपनी जान भी दे दूँ
इतने मासूम खरीददार से क्या लेन � देन करना .

तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे..
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।

ये जो तुझमे हलका हलका गुरुर है,
सब मेरी ही तारीफ़ का कुसूर है !!

दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने,
काश प्यार भी एसे ही किया होता !!

सजा रहा हूँ अपनी तन्हाई को जमकर,
महक तुझे आये तो दौडी चली आना !!

हमने सोचा था की दो चार दिन की बात होगी,
लेकिन तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया !!

कभी खामोश बैठोगे तो कभी कुछ गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा मुझे जितना भुलाओगे !!

ठहर जाते तो शायद मिल जाते हम तुम्हें,
इश्क में इन्तजार किया करते है जल्दबाजी नहीं !!

बस जाते है दिल में इजाजत लिए बगेर,
वो लोग जिन्हे हम जिन्दगी भर पा नहीं सकते !!

कहीं से कोई उनकी खबर तो ला दो,
हो जाए ये तड़प ख़तम कोई जहर ही ला दो !!

औजार थमा देती है हाथों में गरीबी,
हर बच्चे की किस्मत में किताबें नहीं होती !!

ये बात मुझे आज तक ☝ समझ नहीं 😕 आई,
तुम्हें 👩 मैं सुकून 😌 बुलाऊ या फिर बेचैनी.

इतनी भी जल्दी क्या है रूठने की
साहिब
किस्मत में तो तुम वैसे भी नहीं हो

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर..,,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी !!

Status In Hindi



ये मोहब्बत का गणित है साहेब
यहां दो में से एक भी जाए तो कुछ भी
नही बचता
कोशिश तो रोज़ करते हैं,
के वक़्त से समझौता कर लें!
कम्बख़्त दिल के कोने में छुपी
उम्मीद
मानती ही नही

अच्छा हुआ कि सब ��अपने�� न हुये,वरना
उम्र ��गले मिलने��में ही गुज़र जाती.!....

प्यार ❤️️ सिर्फ 👉 I Love you बोलने से नही होता ,
एक दूसरे की 💑 Fealing समझनी पड़ती है, रिश्ता 🤝🏻 निभाने के लिए..

कुछ दिन खामोश होकर देखना,
लोग सच में भूल जाते है !!

अगर ये तय है कि जो दिया है, वो लौट के आएगा..
तो क्यूँ न बहुत सारी दुआऐं दी जाएं.

इतनी दिलकश आँखे होने का ये मतलब तो नहीं,
की जिसे देखो उसे तुम बरबाद कर दो

लोग कहते है की वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर तेरी मुस्कराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है

चूम लेती है लटक कर कभी चेहरा तो कभी लब,
तुमने अपनी जुल्फों को बहोत सिर पे चढ़ा रखा है

तू मेरी आंखों में झांक के तो देख पगली,
कैसे कैसे प्लान बना के बैठा हूँ तुझे पाने के लिए

लो मर गए हम तुम पे,
अब दफना लो अपने सिने में !

दिल धड़कता है तो डर सा लगा रहता है,
कोई सुन ना ले, मेरी धड़कन मे नाम तेरा..

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.