Top 20+ Shayari Status Hindi - Hindi Status For FB And Whatsapp 2018

Hindi Status For FB And Whatsapp 2018

New Top हिंदी स्टेटस , त्योहारों के मैसेज हिंदी भाषा में
,Attitude status ,Love Status And Best
Sad Status Collections ,For Status Lovers

Friday 6 April 2018

Top 20+ Shayari Status Hindi

Check Awesome शायरी Lines In Hindi - Sad Shayari  हिंदी मे For WhatsApp And Facebook Posts के लिये |  New Shayari Status Collection With Famous Shayari Lines , I am Provide all Top Best Shayari Lines In This Blog . I am Sure You Love शायरी Lines. 

Shayari Ki Sabse Achi Lines in Hindi 

यहा आपको हिंदी मे लिखी  शायरी Lines ही मिलेगी |जो आपको पसंद आएगी |अगर आपको पसंद आए  तो Share करे | आप के दोस्त भी शायरी से काफी Impress होंगे | Thanks For Visiting Hindi Shayari Page .

 Hindi Shayari 

तेरी महफिल से उठे तो किसी को खबर तक न थी,
तेरा मुड़ मुड़कर देखना हमें बदनाम कर गया.

कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें �
कि बारिश भी हो ,
यार भी हो ..
और पास भी हो

ये जो दर्द का समंदर है, इसे उमड़ जाने तो दे!
दुआएँ भी कबूल होगी, सही वक़्त आने तो दे!!

भूलना सीखिए जनाब ....!
एक दिन दुनिया भी वही...करने वाली है..!

*मुझे नही मतलब कौन किसके साथ कैसा है.*
*जो मेरे साथ अच्छा है वो मेरे लिए अच्छा है..*

हम तुझे यूँ ढूँढ़ते हैं..,
जिस तरह लोग सुकून ढूँढ़ते हैं.!

*प्यास तो मर कर भी नहीं बुझती ज़माने की,*!!

*मुर्दे भी जाते जाते गंगाजल का घूँट मांगते है..!!*

ग़ुनाहगार को इतना पता तो होता है।
जहाँ कोई नही होता ख़ुदा तो होता है

तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरे दोस्त की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिन्दगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उस की किस्मत में मेरी जान लिख दे..

ये तो शौक है मेरा ददॅ लफ्जो मे बयां करने का,
नादान लोग हमे युं ही शायर समझ लेते है.

कोई मजबूरी होगी जो वफा कर ना सके!!!
मेरे मेहबूब को ना शामिल करो बेवफाओ में

_नादान है बहुत वो..ज़रा समझाइए उसे..
बात न करने से... मोहब्बत कम नहीं होती

मुझे मालूम था के लौट के अकेले ही आना है,
फिर भी तेरे साथ चार कदम चलना अच्छा लगा..!!

छूट गया जो साथ तेरा मुझसे,
रूठ गया है अपना ही दिल मुझसे,
कितनी तकलीफ कितना दर्द है तेरे जाने का,
एक बार मुड़ के देख क्या हल हो गया है तेरे दीवाने।

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आँखें,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते!

आहिस्ता से कीजिये कत्ल मेरे अरमानो का,
कहीं सपनो से लोगो का ऐतबार ना उठ जाए

मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं,
फिर भी हसरत रहती है कि कभी तो तुम भी याद करो.

तेरी यादोँ के 'नशे' मेँ, अब 'चूर' हो रहा हूँ..
लिखता हूँ 'तुम्हेँ' और,'मशहूर' हो रहा हूँ.

बडी खामोशी से भेजा था गुलाब उसको,,
पर खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया

मेरी नीम सी ये ज़िन्दगी शहद कर दे ,
कोई मुझे इतना चाहे कि हद कर दे !!

जुकी जुकी नजर तेरी, कमाल कर जाती हे,
उठती हे एक बार तो, सवाल कर जाती हे

जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो.

किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर,
हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर !!

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था..!!

हम तो बिछडे थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए,
मगर तुमने तो मेरे बिना जीना ही सिख लिया।

Dard Shayari Lines 

काग़ज़ पे तो अदालत चलती है..
हमने तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर किये।

तुम्हारी ज़िद बेमानी है दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें आदत इसकी पुरानी है

गुज़रे है आज इश्‍क के उस मुकाम से,
नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से ।

क्या क्या तेरे नाम लिखूं ? दिल लिखूं की जान लिखूं ?
आंसू चुरा के तेरी प्यारी आँखों से, अपनी हर ख़ुशी तेरे नाम लिखूं !

*हम मुस्कुरा कर छुपा लेते हैं ग़म अपना..!*
*लोग हमें खुश देख कर..*
*हम जैसा बनने की दुआ करते हैं.

नफरत के शहर मे मेरा,मोहब्बत का कारोबार है।
सब जानते हैं बिन मुहब्बत,जिन्दगी ही बेकार है।।

मेरी रूह...तरसती है तेरी खुशबू के लिए
तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है

#किसी_शायर से कभी #उसकी_उदासी
की #वजह_पूछना,
#दर्द को इतनी #ख़ुशी से सुनाएगा की
#प्यार हो #जायेगा ।।

इसलिए भी खामोश रहने लगा हूँ मैं,
क्योंकी उस पर मेरी बात का अब असर नहीं होता..

हमारे इन हिंदी शायरी पोस्ट में हमने शायरी इस तरह से Add की है जिससे आप यह शायरी Status के लिए भी 
Copy कर सकते हो और अपने Facebook या whatsapp पर Send  कर सकते हो | उम्मीद करते है के आपको हमरी शायरी पढ़ कर अच्छा लगा होगा | 


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.