Romantic Lovely Status हिंदी - Hello Dosto For Most Interesting And Awesome Love Status Lines Are You Looking This Is a Blog For Love Status Romantic In Hindi . AND If You Found 2 Line हिंदी लव स्टेटस So Check New Status Lines For Sharing In Social Media Like Facebook And WhatsApp For Your Love And Friends. IF You Like My Status Don't Forget To Share My Post For Growing . Thanks For Visiting in Love Status
LOVE STATUS LINES
Hindi Love Romantic Status
क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था.
"तेरे मिलने की आस न होती;
तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती;
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी;
तो हमको आज तेरी तलाश न होती।"
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही, कोई शिकायत ही कर दे..
बार बार पूछने से जवाब बदल थोड़ी जायेगा,
बता तो दिया ज़िन्दगी हो तुम.
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है,जिसका दरवाजा नहीं होता.
जिनमें खोकर हम खुद को भी भूल गये,
क्या हमको भी उन आँखों ने ढूंढा होगा.
अगर तु मिल जाए तो कोई खुदा का करिश्मा जानु,
फिर हाथों की ईन लकीरों को में क्युँ मानु.
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही.
इश्क़ कैसे होता है..इश्क़ किसको कहते है,
तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना
तेरे दिल ❤ में मेरी साँसों 💓 को पनाह मिल जाये
तेरे इश्क में मेरी जां फ़ना हो जाय.
मुझसे नफरत 😡 ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी चुके तो महोब्बत 💞 हो जायेगी.
उनकी आँखों में लगा है सुरमा ऐसे जैसे
चाकू पर लगायी हो धार किसी ने.
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो, �और कुछ ?
लोग कहते हैं कि मेरी पसंद खराब है,
लेकिन फिर भी मैं तुम्हें पसंद करता हूं.
अंग्रेजी की किताब बन गए हो तुम,
पसंद तो बहुत आते हो पर समझ नहीं आते.
दिल ❤ तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते.
ख़ुदकुशी हराम है साहब.
मेरी मानो तो इश्क़ 💏 कर लो
छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी, उसको मुजसे मिलने के बाद,
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का उसको मिलने के बाद.
एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही
मै जिंदगी गिरवी रख दुंगा,
तु सीर्फ किमत बता मुस्कुराने की
मेरी मोहब्बत #की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत #करते है हम.
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
कितनी ही खूबसूरत क्यों न हो तुम..
पर मैं जानता हूँ..
असली निखार मेरी तारीफ से ही आता है..
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया!
तुमको देखा तो मौहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे..
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी
बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी।
बहुत कुछ बदला हैं मैने अपने आप में, लेकिन,
तुम्हें वो टूट कर चाहने की आदत अब तक नहीं बदली..
लोग कहते हैं की मोहब्बत एक बार होती हैं,
लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती हे!
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में..
वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है ।
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है
For More Romantic Status Click .........
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.